रतलाम में फैक्ट्री में गैस रिसाव, 3 फायरकर्मी समेत 5 लोगों की हालत बिगड़ी
रतलाम जिले के जावरा औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार शाम को अफरातफरी मच गई, जब फेरिक सल्फेट बनाने वाली एक फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव शुरू हो गया। इंडस्ट्रियल एरिया में जहरीली गैस फैलते ही आसपास के लोग और कर्मचारी डर के कारण इधर-उधर भागने लगे।
Ramakant Shukla
Created AT: 07 दिसंबर 2025
66
0
रतलाम जिले के जावरा औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार शाम को अफरातफरी मच गई, जब फेरिक सल्फेट बनाने वाली एक फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव शुरू हो गया। इंडस्ट्रियल एरिया में जहरीली गैस फैलते ही आसपास के लोग और कर्मचारी डर के कारण इधर-उधर भागने लगे।
लीकेज को रोकने की शुरुआती कोशिश में फैक्ट्री के तीन कर्मचारी असफल रहे, जिसके बाद फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचे।
गैस इतनी खतरनाक थी कि इसे नियंत्रित करने के प्रयास में तीन दमकलकर्मी समेत कुल पांच लोग बीमार हो गए। उन्हें तुरंत नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुरक्षा के लिहाज से आसपास की करीब 10 फैक्ट्रियों को खाली करवा दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर, एसपी और विधायक मौके पर पहुंचे।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम