मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के होने के लिए अब कुछ ही समय बचा है। लेकिन तमाम सियासी दलों ने प्रदेश में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। भाजपा और बड़े लीडरों के साथ रैलियों और सभाओं का आयोजन कर रही है। तमाम राजनैतिक दलों की नजर बुंदेलखंड पर है। अगस्त में पीएम मोदी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुनन खड़गे और सपा नेता अखिलेश यादव मिशन बुंदेलखंड के दौरे पर आने वाले हैं।
बुंदेलखंड में नजर
महाकौशल के बाद अब सूबे के बुंदेलखंड इलाके में राजनीतिक दलों की नजर है। 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और 13 अगस्त को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बुंदेलखंड के सागर दौरे पर रहेंगे। वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी 5 और 6 अगस्त को सागर पहुंचने जा रहे है। बुंदेलखंड क्षेत्र में सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी और पन्ना जिले है। इन छह जिलों में 26 विधानसभा सीटें।दतिया की 3 सीटों को और मिला लिया जाए तो यह 29 सीटें होती है।पिछड़ी जातियों को साधने की कोशिश
2018 के विधानसभा चुनाव में इन 29 सीटों में से 19 सीटें बीजेपी के खाते में गई। कांग्रेस के पास 8 और सपा-बसपा को 1-1 सीट मिली। वहीं संत रविदास मंदिर के द्वारा पिछड़ी जातियों को साधने की कोशिश की जा रही है। सागर में संत रविदास मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन कर मंदिर की आधारशिला रखने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को सागर आ रहे हैं।Read More: प्रदेश सरकार धार्मिक स्थलों को नया स्वरूप देने की तैयारी में...
Comments (0)