रायपुर। छत्तीसगढ़ की संस्कृति, कला और फिल्म उद्योग को नई दिशा देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज चित्रोत्पला फिल्म सिटी और ट्राइबल एंड कल्चरल कन्वेंशन सेंटर परियोजना का विधिवत भूमिपूजन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कई मंत्री, विधायक, सांसद, प्रशासनिक अधिकारी और कला-संस्कृति जगत से जुड़े प्रमुख लोग मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री साय ने स्वयं भूमिपूजन कर इन परियोजनाओं को प्रदेश के युवाओं और कलाकारों के लिए मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल छत्तीसगढ़ी सिनेमा को बढ़ावा देगी, बल्कि राज्य की आदिवासी और सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय मंच पर स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएगी।
करीब 100 एकड़ क्षेत्र में विकसित होने वाली चित्रोत्पला फिल्म सिटी को पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर तैयार किया जाएगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल और एक निजी कंपनी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस पूरी परियोजना पर लगभग 400 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है, जिसमें 250 करोड़ रुपये निजी कंपनी और 150 करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा खर्च किए जाएंगे।
फिल्म सिटी में अत्याधुनिक हाईटेक फिल्म स्टूडियो, आउटडोर शूटिंग लोकेशन, आधुनिक पोस्ट-प्रोडक्शन यूनिट, ऑडिटोरियम, साथ ही होटल और विशेष प्रशिक्षण केंद्र की सुविधाएं विकसित की जाएंगी। यहां ड्रामा, एक्टिंग और फिल्म प्रोडक्शन जैसे क्षेत्रों में युवाओं को प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को बड़ा मंच मिल सके।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत के कलाकारों और नामचीन फिल्म निर्देशकों की भी उपस्थिति रही। सरकार का मानना है कि ये परियोजनाएं राज्य में रोजगार के नए अवसर सृजित करेंगी और छत्तीसगढ़ को फिल्म निर्माण और सांस्कृतिक आयोजनों का प्रमुख केंद्र बनाने में सहायक होंगी।
Comments (0)