मध्य प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है। बीते 24 घंटों में कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है। भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर, और उज्जैन संभाग जिलों के अधिकांश हिस्सों में बारिश के आसार। सशहडोल संभाग जिलों के अनेक हिस्सों में बारिश की संभावना। गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दमोह और सागर संभाग जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार।
ऑरेंज अलर्ट जारी
रीवा और चंबल संभाग जिलों में कहीं-कहीं बारिश के आसार। बैतूल,रतलाम,उज्जैन और अगर जिलों में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं। छिंदवाड़ा, सीहोर, हरदा, खड़वा, खरगौन, इंदौर और देवास गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी।
16 इंच से ज्यादा बारिश
इन जिलों में सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, बालाघाट, डिंडोरी, मंडला, सागर, बुरहानपुर, हरदा, इंदौर, नर्मदापुरम, रायसेन, रतलाम, सीहोर, शाजापुर और विदिशा में 16 इंच या इससे ज्यादा बारिश हुई।
फ्लाइट को इंदौर डाइवर्ट किया
वहीं राजधानी भोपाल में कल देर रात गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई। खराब मौसम के चलते देर रात दिल्ली से आ रही फ्लाइट को इंदौर डाइवर्ट किया। इंडिगो एयर की फ्लाइट रात 9:00 बजे दिल्ली से भोपाल पहुंचती है। इस फ्लाइट से दिग्गज केंद्रीय मंत्री दिल्ली से भोपाल आ रहे थे। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को खराब मौसम के चलते भोपाल की जगह उन्हें इंदौर जाना पड़ा। सभी केंद्रीय मंत्री इंदौर से भोपाल के लिए सड़क मार्ग से होते हुए रवाना हुए।
Comments (0)