CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से किए जा रहे जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है। दरअसल, ईडी ने प्रदेश में 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले का दावा किया था। इस मामले में ईडी जांच कर रही थी, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने इस जांच पर रोक लगा दी है। उल्लेखनीय है कि, प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाले पर 4 जुलाई को चार्जशीट पेश किया था। 5 आरोपियों के खिलाफ रायपुर में स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत की अदालत में करीब 16 हजार पन्नों का चार्जशीट पेश किया था। इस मामले में ईडी ने अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, पप्पू ढिल्लन, अरविंद सिंह और अरुणपति त्रिपाठी को आरोपी बनाया है।
Read More: प्रदेश का सबसे बड़ा होलसेल कॉरिडोर मार्केट नवा रायपुर में, 217 एकड़ जमीन पर बनेगी एयरो सिटी
Comments (0)