कांग्रेस विधायक के वीडियो और खुद के आडियो वायरल होने पर इमरती देवी ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि, जिसका वीडियो है उससे पूछे, वायरल आडियो गलत है। अगर मेरा हो तो थाने, एसपी और आईजी के पास जाए। हम दोनो अलग अलग पार्टी के है उसको फर्क पड़ेगा।
देवी ने वायरल ऑडियो पर कहा कि वीडियो जिसका है, उससे पूछे। वायरल आडियो गलत है।
Comments (0)