रायपुर। राजधानी रायपुर को पहली बार पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम के तहत अपना पहला पुलिस कमिश्नर मिल गया है। भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी संजीव शुक्ला को रायपुर का पहला पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। गृह विभाग ने उनकी नियुक्ति का आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है। सोमवार को संजीव शुक्ला ने नए पुलिस कमिश्नर कार्यालय में विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं।
पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पुलिस कमिश्नर संजीव शुक्ला ने कहा कि आज उनकी औपचारिक ज्वाइनिंग हुई है और सभी संबंधित अधिकारी कल तक रायपुर में पदभार संभाल लेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि अपराध नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि राजधानी होने के कारण रायपुर एक बड़ा शहर है, जहां ट्रैफिक की समस्या भी गंभीर चुनौती है। इसे नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वर्तमान में जो अधिकारी रायपुर में पदस्थ हैं, वही शहर की व्यवस्था संभालेंगे और टीमवर्क के साथ काम किया जाएगा।
पुलिस कमिश्नर संजीव शुक्ला ने कहा, “हमें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने की पूरी कोशिश करेंगे।” गौरतलब है कि रायपुर में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होने से कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और ट्रैफिक प्रबंधन में तेजी और प्रभावशीलता आने की उम्मीद की जा रही है।
Comments (0)