जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को हुए एक सड़क हादसे में भारतीय सेना के 10 जवान शहीद हो गए। इस दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहरा दुख व्यक्त किया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर कहा कि डोडा में हुए इस हादसे से हम अत्यंत दुखी हैं और हमारे बहादुर सैनिकों की सेवा को हमेशा याद रखा जाएगा। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद देने की बात भी उन्होंने कही।
विदेश मंत्री जयशंकर ने शोक व्यक्त किया
विदेश मंत्री जयशंकर ने शोक व्यक्त करते हुए सैनिकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं जताईं। केंद्रीय मंत्री सिंधिया और रिजिजू ने भी दिवंगत सैनिकों के परिवारों के साथ खड़े रहने और घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
लोकसभा अध्यक्ष ने जताया शोक
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि यह हृदयविदारक घटना है और राष्ट्र हमेशा सैनिकों की कर्तव्यनिष्ठा का ऋणी रहेगा। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी दुर्घटना में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। सभी नेताओं ने इस कठिन समय में शोकाकुल परिवारों और सशस्त्र बलों के साथ देश की एकजुटता जताई।
Comments (0)