दिल्ली। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दावोस सम्मेलन से स्वदेश लौटने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दिल्ली में भव्य स्वागत किया गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री का आत्मीय अभिनंदन किया।
इसके बाद दिल्ली स्थित मध्यप्रदेश भवन में नागरिकों और समर्थकों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने पुष्प-गुच्छ भेंट किए और मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दावोस यात्रा को सकारात्मक और परिणामदायक बताया। उन्होंने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर मध्यप्रदेश की निवेश संभावनाओं, औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई है। दावोस में हुई बैठकों से राज्य को आने वाले समय में बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश तेजी से निवेश का आकर्षक केंद्र बन रहा है और वैश्विक निवेशकों का रुझान राज्य की ओर बढ़ा है। सरकार प्रदेश के औद्योगिक और आर्थिक विकास के लिए लगातार प्रयासरत है।
Comments (0)