विभिन्न सर्वे एजेंसीस की रिपोर्ट के अनुसार जारी किये गाये एग्जिट पोल के परिणाम के मुताबिक मध्यप्रदेश में बीजेपी के पक्ष में वोटरों का ज़बरदस्त रुझान देखा गया | इन सर्वो के अनुसार मध्यप्रदेश में बीजेपी न सिर्फ सरकार बना रही हैं, बल्क़ि १५० के आकडे को भी पार केर रही हैं|
लाडली बहना योजना बनी गेम चेंजेर
चुनाव की घोषणा के समय यद्यपि मध्य प्रदेश में वोटर बदलाव के पक्ष में था , साथ ही १८ वर्षो की सत्ता विरोधी फैक्टर काम कर रहा था, जिससे कांग्रेस के पक्ष में अच्छा माहोल बनते हुए देखा गया | लेकिन शिवराज सर्कार की बहु प्रतीक्षित और सही समय पर लाडली बहना योजना का लाभ सीधे तौर पर प्रदेश की महिला वोटरों को दिया गया, जिससे कांग्रेस के पक्ष में बनता हुआ माहोल इस योजना की वजह से पूर्ण रूपेण बदल गया |Read More: मध्यप्रदेश किस 'कमल' का? फैसला कल,सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना, एक घंटे में आने लगेंगे रुझान
Comments (0)