मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले है अब चुनाव में कुछ ही महीनों का वक्त बचा है। ऐसे में कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी को लेकर कलेक्टर निर्वाचन सख्त हो गए हैं। अब चुनाव में मतदाता कर्मचारियों की ड्यूटी संबंधी जानकारी ऑनलाइन होगी। इसको लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने सभी विभागों को आदेश दिए है।
जुलाई माह का वेतन रुकेगा
आदेश के अनुसार चुनाव ड्यूटी में तैनात सभी कर्मचारियों का डाटा ऑनलाइन होगा। डाटा की हार्ड कॉपी एनआईसी में भी जमा कराने के निर्देश भी दिया गया है। 2 दिन में ऑनलाइन डाटा फ्रिज नहीं करने वाले अधिकारी कर्मचारियों का रुकेगा जुलाई माह का वेतन। आपको बता दें कि हर बार विधानसभा चुनावों में मतदान और मतगणना में लगने वाली चुनाव ड्यूटी से ऊंची पहुंच वाले कर्मचारी और अधिकारी अपना नाम हटवा लेते थे, लेकिन अब ऐसा संभव नहीं होगा। कलेक्टर ने जिला कोषालय विभाग को भी आदेश जारी किए।Read More: एमपी के 15 जिलों के कलेक्टरों को आज सम्मानित करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
Comments (0)