मध्य प्रदेश के चुनावी वर्ष में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के एमपी में का बा सॉन्ग बनते ही इस पर राजनीति तेज हो गई हैं। कांग्रेस के तमाम नेता जहां इस सॉन्ग को अपने ट्वीटर अकांउट से खूब शेयर कर शिवराज सरकार पर हमला बोल रहे हैं। वहीं अब नागलवाड़ी सभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद इस गाने पर तंज कसते हुए कहा कि, वो मुझे गालियां दे रहे हैं, पता नहीं क्या-क्या वीडियो गाने बना रहे हैं। काबा काबा ।
एमपी में का बा गाने से बढ़ा सियासी पारा
का बा गाने से फेमस हुई नेहा सिंह राठौर ने मध्य प्रदेश के चुनावी वर्ष में एमपी में का बा गाना रिलीज कर मध्यप्रदेश में राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। इस गाने में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने सीधी पेशाब कांड, उज्जैन महाकाल लोक, पटवारी परीक्षा, व्यापम परीक्षा, मध्य प्रदेश में बेरोजगारी का जिक्र करते हुए राज्य के मुखिया शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा है कि, पहला मामा कंस रहे दूसरा मामा शकुनि रहे कलयुग में तीसरा यह मामा वा का अवतार।
यह लोग मुझे गाली दे दे कर परेशान है: सीएम
शिवराज सिंह चौहान ने आम सभा में का बा वाले गाने पर सवाल खड़े करते हुए लोगों से कहा कि, लोग गाने बना रहे हैं, पता नहीं कौन सी का बा का बा, इस बीच वहां मौजूद महिलाओं से पूछा क्या मैं आपको कंस मामा लगता हूं। वहीं इसके साथ ही सीएम ने कहा कि, यह लोग मुझे गाली दे दे कर परेशान है। यह दुबला पतला कहां से आ गया। हमें सरकार में नहीं आने देता हैं। ये रोज गाली देते हैं और परेशान रहते हैं। ये रोज गाली देते हैं। ये वो ही हैं जिन्होंने कई योजनाये बन्द कर दी। सीएम शिवराज ने जमकर कांग्रेस पर हल्ला बोला।
Comments (0)