CG NEWS : रायगढ़, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बड़ा हादसा हो गया। बता दें, रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र में ट्रेलर और बस की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में ड्राइवर समेत 22 बच्चें घायल हो गए। घटना में ट्रेलर और बस दोनों ही वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें बस चालक कई घंटों तक स्टीयरिंग में ही फंसा रहा। वहीं, घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना रायगढ़ के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कंचनपुर का है। यह हादसा उस समय हुआ, जब स्कूल बस छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर घर छोड़ने जा रही थी। यहां दोपहर 2 बजे बच्चों को सेंटान्स इंग्लिश मिडियम स्कूल की बस लेकर जा रही थी। तभी एक ट्रेलर से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि दोनों ही वाहनों के परखच्चे उड़ गए। घायल बच्चों की स्थिति अभी सामान्य बताई जा रही है। डाक्टरों ने अभी बच्चों को निगरानी में रखने को कहा है। मौके पर पहुंची घरघोड़ा पुलिस कर रही है मामले पर की जांच की जा रही है। पिछले महीने दो बस हादसों घरघोड़ा क्षेत्र में हो चुके हैं। बस हादसे की महीने भर की यह तीसरी बड़ी घटना हुई है।
एसडीओपी दीपक मिश्रा ने बताया
मौके पर पहुंचे एसडीओपी दीपक मिश्रा ने बताया कि, ट्रेलर व स्कूल बस के बीच जोरदार टक्कर हुई है, सबसे पहले घायल बच्चों और बस चालक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। टक्कर के बाद स्कूल बस के चालक का पैर केबिन में फंस गया था। जिसे बड़ी मुश्किल से निकाला गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।Read More: मणिपुर की घटना को लेकर उपमुख्यमंत्री TS सिंहदेव का बयान- "मानवता शर्मसार है, लेकिन भाजपा नहीं"
Comments (0)