मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब जनता के साथ उम्मीदवारों को इंतजार है तो सिर्फ रिजल्ट का। सभी पांच राज्यों का चुनावी रिजल्ट 3 दिसंबर दिन रविवार को आएगा। इस दिन पांचों राज्यों का भविष्य तय होगा। साथ ही सीएम की कुर्सी के लिए मुखिया मिलेगा।
जेपी नड्डा शाम 5:30 बजे दतिया पहुंचेंगे
मतगणना से पहले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दतिया आएंगे। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शाम 5:30 बजे दतिया पहुंचेंगे। जहां वे भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहेंगे। इतना ही नहीं जे पी नड्डा श्री पीतांबरा पीठ मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे। इसके बाद जेपी नड्डा शाम साढ़े सात बजे सड़क मार्ग से वापस ग्वालियर के लिए रवाना होंगे।
भारतीय जनता पार्टी की हाईलेवल मीटिंग
वहीं आज पांच राज्यों के चुनावी नतीजों से पहले भारतीय जनता पार्टी की हाईलेवल मीटिंग होगी। यह बैठक दिल्ली में आज (शुक्रवार) को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्ष में होगी। जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव शामिल होंगे। इस मीटिंग में पांच राज्यों के चुनाव और संगठन विस्तार पर विचार विमर्श किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति और विधानसभा की रिपोर्ट पर भी चर्चा होगी। इस हाईलेवल बैठक में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान समेत 5 राज्यों के महासचिव शामिल होंगे।
Comments (0)