भोपाल - एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का फिर बड़ा बयान सामने आया है। पीसीसी चीफ ने बयान देते हुए कहा कि, मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षक प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ हैं। अतिथि शिक्षक लंबे समय से कुछ न्यायोचित मांगें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, हम उनकी परेशानी को समझते हैं और हमारी सरकार उनका पूरा सम्मान करेगी। पूर्व सीएम ने कहा कि, हम अतिथि शिक्षकों का भविष्य और आर्थिक भविष्य दोनों सुनिश्चित करेंगे। उनकी बारहमासी सेवा एवं मानदेय सहित अन्य मांगों पर उनके साथ न्याय किया जाएगा।
सीएम शिवराज सिंह ने अतिथि शिक्षकों का मानदेय दोगुना करने का एलान किया है। इसके साथ ही शिक्षक भर्ती में अब अतिथि शिक्षकों को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।
Comments (0)