MP के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में रखे गए चीतों में से दो चीते अग्नि और वायु को आज यानी की बुधवार को जंगल में छोड़ दिया गया है। अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस पर विशेषज्ञों ने जंगल में उनेक विचरण, सुरक्षा, भोजन आदि को लेकर अंतिम चर्चा के बाद यह निर्णय लिया।
अब खुले जंगल में चीते जंगल की सैर करेंगे
अब खुले जंगल में चीते जंगल की सैर करेंगे और अपने मनपसंद भोजन का शिकार भी करेंगे। वहीं पर्यटकों को भी अब चीतों का दीदार हो सकेगा। बता दें कि, सिंह परियोजना के निदेशक उत्तम कुमार शर्मा ने बताया है कि, कूनो राष्ट्रीय उद्यान के पारोंद वन क्षेत्र में चीते छोड़े गए हैं। यह क्षेत्र अहेरा पर्यटन क्षेत्र का हिस्सा है। ऐसे में पर्यटकों को सफारी के दौरान चीतों को देखने का अवसर मिल सकता है।
पिछले साल नौ चीतों को जंगल में छोड़ा
आपको बता दें कि, अग्नि-वायु, गौरव-शौर्य, आशा, वीरा सहित कुल नौ चीतों को जंगल में छोड़ा जा चुका है। दरअसल, पिछले साल जुलाई और अगस्त में कुछ चीतों की मौत व संक्रमण के मामले सामने आने के बाद सभी चीतों को वापस बाड़े में बंद कर दिया गया था। वहीं एक बार फिर वायु और अग्नि को जंगल में रिलीज किया गया है।
Comments (0)