CG NEWS : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर आज वोटो की गिनती सुबह 8:00 बजे से शुरू हो जाएगी। 3 दिसंबर वह तारीख है जिसका इंतजार प्रत्याशियों को बेसब्री से था। आज ईवीएम में कैद जनता का मत सबके सामने होगा और प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा और यह तय हो जाएगा कि किसके खाते में हर आई और किसके साथ जनता ने साथ सजाया है।
यहां देख सकते है हर राउंड के परिणाम ऑनलाइन ?
अगर आपको मतगणना के परिणाम ऑनलाइन देखने है तो आप प्रात: 8 बजे से छ.ग. की सभी 90 विधानसभाओं में मतों की गणना के रुझान और परिणाम देखने के लिए क्लिक करें results.eci.gov.in या डाउनलोड करें Voter Helpline App
सीएम के गढ़ पर टिकी होगी सबकी नजर
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में पाटन विधानसभा सीट पर सभी की नज़रें टिकी हुई है ।क्योंकि यहां से खुद मुख्यमंत्री आते हैं। अपने आप में यह बेहद बड़ी हाई प्रोफाइल सीट है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने बीजेपी की तरफ से विजय बघेल है। विजय बघेल सांसद है। रिश्ते में भूपेश चाचा है और विजय भतीजे हैं। चाचा भतीजे की इस चुनावी लड़ाई में जीत किसे मिलेगी ये ईवीएम खुलने का बाद पता लगेगा ।
Read More: CG NEWS: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने का किया दावा, कहा-“अंधेरा छँटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा”।
Comments (0)