हवा में आ रही नमी की वजह से शुक्रवार को शहर में मध्यम कोहरा छाया। कोहरे की वजह से न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस से बढक़र 8.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। ग्वालियर सहित आसपास के जिलों में अभी और कोहरा बढ़ने के आसार बताए जा रहे हैं। इस कारण रात में सर्दी कम हो गई, लेकिन कोहरे के कारण दिन में तेज धूप नहीं निकल सकी। दिन में सर्दी का अहसास रहा। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक शहर में हल्के से मध्यम कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।
जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ आने से उत्तरी हवा थम गई है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से हवा में नमी आ गई है। नमी की वजह से हल्का से मध्यम कोहरा छा रहा है।
कोहरे के कारण सुबह हल्की धूप निकली और दोपहर 12 बजे के बाद भी धूप तेज नहीं हो सकी। अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा।
ग्वालियर सहित आसपास के जिलों में अभी और कोहरा बढ़ने के आसार बताए जा रहे हैं।
Comments (0)