मध्य प्रदेश में भारी बारिश से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक 23 सितंबर से प्रदेश में फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है। अगले 24 घंटे में ग्वालियर, श्योपुर, भोपाल, इंदौर जैसे जिलों में बारिश की संभावना है। बता दें कि इस साल मध्य प्रदेश में जमकर बारिश हुई है। भोपाल, ग्वालियर समेत राज्य के 38 जिलों में सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। यहां 100% से 198% तक बारिश हुई है। वहीं सबसे कम बारिश रीवा में हुई है।
आज कैसा रहेगा मौसम
मध्य प्रदेश में बारिश की गतिविधियां कम हो गई हैं, लेकिन अगले 24 घंटों में कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 24 घंटों के दौरान ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, झाबुआ, अलीराजपुर, पन्ना, सतना, रीवा और मऊगंज में धूप खिली रहेगी। वहीं भोपाल, इंदौर, देवास, जबलपुर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में तेज हवाएं चलेंगी और हल्की बारिश होगी।
इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना
बता दें कि मौसम विभाग ने शनिवार को नर्मदापुरम, बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांढुर्ना जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई थी। वहीं दितिया, भिंड, श्योपुरकलां, सीधी, रीवा, मऊगंज, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, इंदौर, देवास, शाजापुर, आगर, गुना , अशोकनगर, सिंगरौली, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, मंडला, टीकमगढ़, निवाड़ी और बड़वानी में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया गया था।
Comments (0)