मध्य प्रदेश में एक्टिव मानसून के दौरान कुछ जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। गुरुवार को भी मौसम विभाग ने एमपी के 15 जिलों में अलर्ट जारी किया है। एमपी में लगातार हो रही बारिश से अब डैम के गेट खोले जाने लगे हैं, जिनका दीदार करने और पिकनिक मनाने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। कई जिलों में भारी बारिश से लोगों को काफी परेशान का भी सामना करना पड़ रहा है।
अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आज अति भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इनमें रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, रतलाम, और उज्जैन में जिले शामिल हैं। इन सभी जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा में भी गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश की संभावना है।
भारी वर्षा का यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार को भोपाल, विदिशा, खंडवा, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, सिवनी और बालाघाट में भारी बारिश की संभावना जताते हुए भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है।
नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ा
जबलपुर में झमाझम बारिश से नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ गया है। ऐसे में बुधवार को संस्कारधानी जबलपुर के बरगी बांध के पांच गेट खोले गए। जबलपुर संभाग के कैचमेंट एरिया में बारिश के वजह से जलस्तर बढ़ने के कारण 0.80 मीटर ऊंचाई तक पांच गेट खोले गए हैं। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने नर्मदा किनारे रहने वाले लोगों से अपील की है कि नर्मदा किनारों से दूरी बनाकर रखें।
Comments (0)