अमरकंटक की पहाड़ियों पर नक्सलियों की नजरप्रदेश में प्रभावी नक्सल ऑपरेशन के बाद नक्सली नए ठिकाने की तलाश में हैं। बालाघाट जिले में पिछले 1-2 साल में बड़े नक्सल विरोधी अभियान ने मध्यप्रदेश में नक्सलियों की जमीन हिला दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार 13 से अधिक हार्डकोर नक्सलियों को 8 ऑपरेशन के दौरान पकड़ा जा चुका है। ये वे नक्सली थे, जिन्होंने छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में आतंक मचाने के बाद मप्र के बालाघाट जिले में ठिकाना बना रखा था।
अब मप्र पुलिस के एक्शन के बाद नक्सली नए छत की तलाश में हैं। अनूपपुर जिले में अमरकंटक की पहाडिय़ां उनके लिए एक पसंदीदा क्षेत्र साबित हो सकता है। यहां के घने जंगल और दुर्गम पहाडिय़ां उनके लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो मां नर्मदा का उद्गम स्थल नक्सल समस्या से घिर जाएगा। पूर्व में भी कई बार अमरकंटक से होकर नक्सलियों के कॉरिडोर की चर्चा रही है। नक्सली अपनी मूवमेंट के लिए दुर्गम रास्तों का इस्तेमाल करते रहे हैं।
अब मप्र पुलिस के एक्शन के बाद नक्सली नए छत की तलाश में हैं। अनूपपुर जिले में अमरकंटक की पहाडिय़ां और यहां के घने जंगल, दुर्गम पहाडिय़ों पर नक्सली अपना नया ठिकाना बना सकते हैं
Comments (0)