मध्यप्रेदश में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना हैं। जिसे लेकर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप को दौर भी जारी है। इसी सब के बीच अब गाने के जरिए भी चुनावी रण में निशाना साधे जा रहे हैं। हाल ही में महशूर लोक गायिका नेहा राठौर के द्वारा एमपी में का"बा" के माध्यम से शिवराज सरकार पर व्यंग किया हैं, नेहा के इस गीत को राहुल गांधी से लेकर एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने ट्वीटर अकाउंट से शेयर भी किया हैं।
का "बा" गीत पर आया मामा मैजिक का पलटवार
अब एमपी इलेक्शन में बिखर रहा बुंदेलखंड भाषा का जलवा का "बा" गीत पर आया मामा मैजिक का पलटवार। आपको बता दें कि, हाल ही में महशूर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने राज्य की शिवराज सिंह सरकार पर कटाक्ष करते हुए एमपी में का "बा" गीत गाया था जिस पर अब अनामिका जैन ने पलटवार करते हुए गाया मामा का "मैजिक" । दरअसल नेहा राठौर और अनामिका जैन यूपी सरकार को लेकर भी गाने के माध्यम से एक दूसरे पर निशाना साध चुकी हैं।
गीत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं
दरअसल गीत बुंदेलखंड के लोक गीतों का प्रदेश की जनता पर सीधा असर पड़ेगा। दोनों ही गायिका बुंदेलखंड प्रांत की मानी जाती है। सरल भाषा बुंदेलखंड की भाषा एमपी के लोगों के दिलों पर सीधा असर करती हैं। दोनों ही गायिकाओं के गीत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। वहीं बीजेपी - कांग्रेस एक दूसरे पर बुंदेलखंड लोकगीत के जरिए जमकर ट्रोल कर रही हैं।
Comments (0)