भोपाल, दीपावली के त्यौहार पर बोनस न मिलने से गुस्साए कर्मचारियों ने भोपाल में एक फैक्ट्री में जमकर हंगामा कर दिया। फैक्ट्री में काम करने वाली महिलाओं ने काम बंद कर दिया और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगीं। पहले तो कंपनी के गार्डों ने महिलाओं को रोकने की कोशिश की लेकिन जब बात नहीं बनी तो धक्कामुक्की करने लगे। जिसके कारण एक महिला को पैर में हल्की चोट आई है। मामला भोपाल के औद्योगिक क्षेत्र अचारपुर की गोकुलदास गारमेंट फैक्ट्री का है।
बताया गया है कि गोकुलदास गारमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों को इस बात का आश्वासन दिया गया था कि कंपनी के एक साल पूरा होने पर दीपावली पर बोनस दिया जाएगा। लेकिन जब दिवाली आई तो कंपनी बोनस का वादा भूल गई। कर्मचारियों ने बोनस की मांग की तो कंपनी प्रबंधन ने उनकी बात नहीं सुनी। जिससे नाराज कंपनी में काम करने वाले महिला व पुरुष कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया।
दीपावली के त्यौहार पर बोनस न मिलने से गुस्साए कर्मचारियों ने भोपाल में एक फैक्ट्री में जमकर हंगामा कर दिया।
Comments (0)