मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कोदों की फसल खाने वाले दसवें हाथी ने भी आखिरकार दम तोड़ दिया है। एक एक करके महज तीन दिनों के भीतर ही 10 हाथियों की मौत ने मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मचा दिया है। हालांकि, अबतक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिर दस हाथियों का हत्यारा कौन है ? फिलहाल, मामला जांच में है। एमपी समेत दिल्ली की टीम ने एसआईटी गठित की है। ये समिति 5 किलोमीटर के दायरे की जांच कर मौत के कारणों पर स्पष्ट रिपोर्ट बनाएगी।
मामला बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर के सलखनिया बीट का है। माहुर रोग से बचाव के लिए किसानों ने फसल में कीटनाशक छिड़का था। उसी फसल को हाथियों के झुंड खा गया। माना जा रहा है कि तभी से हाथियों की हालत बिगड़ने लगी थी। मामला उजागर ही उस समय हुआ, जब 4 हाथियों की मौत हो चुकी थी। जबकि 6 हाथी गंभीर हालत में बेहोश पड़े मिले थे। इनमें से 3 हाथियों ने उसी रात को दम तोड़ दिया था। जबकि, 3 हाथियों का इलाज चल रहा था, जिसमें एक हाथी ने बुधवार को, जबकि एक एक करके दो हाथियों ने गुरुवार दम तोड़ दिया था। इस तरह अबतक कुल 10 हाथियों की मौत हो चुकी है।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक-एक करके महज 3 दिनों में 10 हाथियों की मौत ने मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मचा दिया है। हालांकि, अबतक स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिर 10 हाथियों का हत्यारा कौन है ?
Comments (0)