बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम छरछेद में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या हुई थी। सीएम विष्णुदेव साय ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 10 लाख रुपए देने की घोषणा की है। सीएम साय ने मोबाइल फोन पर पीड़ित परिवार से बातचीत भी की। उन्होंने कहा, मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ है। इस जघन्य हत्याकांड के अपराधियों को कठोर सजा दिलाने के लिए हमारी सरकार संकल्पित है।
घटना से मन व्यथित है- सीएम साय
सीएम साय ने एक्स पर लिखा, इस घटना से मन व्यथित है। आज मृतक चैतराम केंवट के बड़े भाई भुवनेश्वर केंवट और माता बोंगराबाई केंवट से बात हुई। पीड़ित परिवार के दर्द को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ है। इस जघन्य हत्याकांड के अपराधियों को कठोर सजा दिलाने के लिए हमारी सरकार संकल्पित है।बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल थाना अंतर्गत ग्राम छरछेद में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या की खबर से मन व्यथित है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 19, 2024
पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता के रूप में मैं 10 लाख रुपए देने की घोषणा करता हूं।
आज मृतक चैतराम केंवट के बड़े भाई श्री भुवनेश्वर केंवट और माता बोंगराबाई… pic.twitter.com/hj1mLCes1I
Comments (0)