CG NEWS : बिलासपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग इन दिनों एक्शन मोड पर नजर आ रही है। बता दें, आयकर विभाग की टीम का कहर बिलासपुर में आज दूसरे दिन भी जारी है। टीम ने आज बिलासपुर राइस मिलर्स एसोसिएशन बलबीर सलूजा के ठिकाने पर सूरज उगने से पहले निवास और मिल में एक साथ दबिश दिया।
बता दें कि, टीम बलबीर सलूजा के यहां व्यापक स्तर पर बन्द कमरे में दस्तावेजों को खंगाल रही है और पूछताछ को अंजाम दे रही है। केन्द्रीय टीम अल सुबह बिलासपुर राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बलबीर सलूजा के ठिकाने पर धावा बोला है। आईटी की टीम घर और मिल में कागजातों की जांच पड़ताल कर रही है। जांच टीम से मिली जानकारी के अनुसार बलबीर सलूजा पर जीएसटी और आयकर टैक्स चोरी की शिकायत है। बताया जा रहा है कि, 9 अलग-अलग गाड़ियों मे इनकम टैक्स के अधिकारी कार्रवाई करने पहुंचे हैं।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम केंद्र की एक जांच एजेंसी ने नागरिक आपूर्ति निगम के एमडी मनोज सोनी के रायपुर स्थित घर समेत दुर्ग, महासमुंद, बिलासपुर धमतरी और खरोरा में राइस मिलरों के ठिकानों पर दबिश दी। बताया जा रहा है कि, राइस मिलर कैलाश दूंगा, रौशन चंद्राकार, पारस चोपड़ा महासमुंद और आशीष लुंकड़ धमतरी के यहां भी एजेंसी की टीम ने छापा मारा है।
दूसरे दिन भी आईटी की कार्रवाई जारी
जानकारी के लिए बता दें कि, आज आयकर विभाग की टीम का लगातार दूसरे दिन छापामार कार्रवाई जारी है। बिलासपुर के मोपका और सीपत, जांजी में बलबीर सलूजा का राइस मिल है, जहां आईटी की टीम जांच पड़ताल कर रही है। सेंट्रल आईटी की टीम बिलासपुर में दबिश देकर टैक्स चोरी करने वालों के यहां जांच पड़ताल कर रही है। बता दें, इससे पहले बीते दिन मंगलवार को पावर प्लांट के मालिक रामअवतार अग्रवाल के घर भी आयकर विभाग ने कार्रवाई की थी। अब आज आयकर विभाग ने तीसरे कारोबारी सेक्टर में कार्रवाई शुरू कर दी है।Read More: हसदेव में किसी भी नए कोल ब्लॉक का आवंटन या उपयोग नहीं होना चाहिए: छत्तीसगढ़ सरकार
Comments (0)