इंदौर, मध्य प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के सोशल मीडिया अकाउंट से ऐसी पोस्ट हुई की खलबली मच गई। मंत्री के सोशल मीडिया एक्स से क्रिप्टोकरेंसी को प्रमोशन किया गया था। जब मामले की जानकारी मंत्री की सोशल मीडिया टीम को हुई तो इसकी शिकायत की गई। जिसके बाद मामले की जांच की गई। जांच में सामने आया कि मंत्री के सोशल मीडिया को हैकरों के द्वारा हैक कर लिया गया गया। शिकायत के बाद सोशल मीडिया को फिर से रिस्टोर किया गया। हालांकि तब तक उनके सोशल मीडिया का स्क्रीन शॉट वायरल हो गया।
मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के सोशल मीडिया को हैकरों ने बुधवार रात को हैक कर लिया। मंत्री के अकाउंट से क्रिप्टोकरेंसी का प्रमोशन किया गया जिसके बाद खलबली मच गई। शिकायत के बाद अकाउंट को रिस्टोर कर लिया गया।
Comments (0)