CG NEWS : रायपुर। पुलिस महानिरीक्षक गुप्तवार्ता छत्तीसगढ़ ने सभी एसएसपी व एसपी को सोशल मीडिया पर ध्यान रखने के सख्त निर्देश दिए हैं। हेड स्पीच, अफवाह और फेक न्यूज़ की मॉनिटरिंग करने कहा गया है। सोशल मीडिया में होने वाले आपत्तिजनक पोस्ट जिससे
सांप्रदायिक अथवा सामाजिक तनाव पैदा होने की संभावना हो, ऐसे पोस्ट,अफवाह,फेक न्यूज़ जिससे क्षेत्र की शांति भंग होने की संभावना हो, सतत मॉनिटरिंग की जाए। आपत्तिजनक पोस्ट की सूचना देने वालों की पहचान की गोपनीयता बनाए रखने कहा गया है। ऐसे पोस्ट,अफवाह सर्कुलेट करने वालों एवं ऐसी प्रोफाइल व्हाट्सएप अपडेट करने वालों के विरुद्ध कानूनी प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने कहा गया है। कई प्रकरण में देखा गया है कि सोशल मीडिया में प्रचारित अफवाहें या आपत्तिजनक पोस्ट के कानून व्यवस्था की विपरीत परिस्थितियां निर्मित हुई है। अतः शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग किए जाने की आवश्यकता है। सभी जिलों में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है, जिसे और सशक्त बनाने जाने की आवश्यकता है, जिससे सोशल मीडिया पर प्रभावी मॉनिटरिंग हो सके।
Read More: मिशन 2023 : एक बार फिर छत्तीसगढ़ आ सकते हैं अमित शाह...
Comments (0)