CG NEWS : रायपुर : छत्तीसगढ़ में ED लगातार अपना शिकंजा कसने में लगी हुई है। इस बार उनके निशाने पर बड़े अधिकारी और कारोबारी हैं। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर, कोरबा और राजधानी रायपुर में कई जगह छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आईएएस दंपत्ति और एक कांग्रेस नेता के ठिकानों पर दबिश दी है। रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित ऑफिसर कॉलोनी में आईएएस अफसर रानू साहू के घर पर जांच जारी है। राजधानी में रामदास अग्रवाल के जोरा स्थित अनुपम नगर के घर में भी टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है। कोरबा में निगम कमिश्ननर प्रभाकर पांडेय के घर पर सुबह पांच बजे से पांच सदस्यीय टीम छानबीन कर रही है। ईडी की टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी आए हुए हैं जो घर के अंदर और बाहर तैनात हैं। इनके अलावा कांग्रेस नेता रामगोपाल अग्रवाल के अलग-अलग शहरों में स्थित निवास और कार्यालय सहित अन्य परिसरों में भी कार्यवाही चल रही है। कोरबा नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडे के यहां भी ईडी के छापे की खबर है। ठेकेदार सुनील रामदास अग्रवाल का भी नाम छापे में आ रहा है। रामदास अग्रवाल कोल और इस्पात कारोबार से जुड़े हुए हैं। पिछले दिनों आईटी की रेड भी पड़ी थी। रायपुर और रायगढ़ में इनका कारोबार है। फिलहाल ईडी के अफसरों ने छापे से संबंधित कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। बिलासपुर में एक बड़े ठेकेदार और कोल कारोबारी के घर भी कार्रवाई की सूचना है।
MP/CG
Comments (0)