मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में वॉटर सप्लाई करने वाले कोलार वॉटर सप्लाई प्लांट में मेंटनेंस के चलते शुक्रवार को 70 से ज्यादा इलाकों में आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इसका सबसे ज्यादा असर अरेरा कॉलोनी, हमीदिया रोड, तुलसी नगर, शिवाजी नगर समेत 70 इलाकों पर पड़ेगा।
इन इलाकों में नहीं होगी सप्लाई
बरखेड़ीकलां, डीआरपी लाइन, नया सबरी नगर, नया बसेरा, एजी कॉलोनी, राजीव नगर बस्ती, पंपापुर, शिवाजी नगर, तुलसी नगर, ई-6 अरेरा कॉलोनी, जनता क्वार्टर, बैंक कॉलोनी, नुपुरकुंज, पारस सिटी, ई-7 अरेरा कॉलोनी, एमआईजी-एलआईजी, वार्ड 49 मल्टी, अंसल प्रधान, दानापानी, फॉरच्यून शालीमार, आरिफ नगर, 6 गलियां, छोटी मस्जिद के पास वाली गलियां, निशातपुरा।
न्यू आरिफ नगर, नुजहत आफता, रेशम केंद्र, राम मंदिर, हमीदिया रोड, संगम टॉकीज, बाल विहार, मेडिकल स्ट्रीट, गुजरात कोल्ड्रिंक्स, खजूर वाली गली, शांतिनगर, इब्राहिमगंज, कबाड़खाना, छोला विश्राम घाट, सपना लाज क्षेत्र, पिंजुमल धर्मशाला, चौकसे नगर, रंभानगर, अली अजीज की मस्जिद, काजी कैम्प रोड, इब्राहिमपुरा, मालवाड़ी रोड।
बिजली भी रहेगी गुल
राजधानी के 30 से ज्यादा क्षेत्रों में शुक्रवार को बिजली गुल रहेगी। इन इलाकों में निर्माण कार्यों और रखरखाव के कार्यों के चलते यह शटडाउन किया जा रहा है।
Comments (0)