मध्य प्रदेश में कांग्रेस कार्यकारिणी की दूसरी लिस्ट जारी होते ही अंदरूनी घमासान शुरू हो गया है। वहीं बैठे-बैठे भाजपा को भुनाने के लिए एक नया मुद्दा मिल गया है। दो नेताओं के पद से इस्तीफा देने के बाद भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि जीतू पटवारी ने सबकी दिवाली खराब कर दी। जीतू पटवारी ने उपाध्यक्ष को सचिव, सीनियर को सहसचिव बना दिया। सीनियरिटी पर जूनियर हावी है। उन्होंने कहा कि सूची में दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, अरुण यादव का दबाव दिख रहा है। जो इस्तीफा दे रहे हैं वो राम भजन करेंगे। इससे उन्हें मोक्ष प्राप्त होगा। एक बात यह है कि जीतू पटवारी ने कांग्रेसियों की दीपावली खराब कर दी।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस कार्यकारिणी की दूसरी लिस्ट जारी होते ही अंदरूनी घमासान शुरू हो गया है। वहीं बैठे-बैठे भाजपा को भुनाने के लिए एक नया मुद्दा मिल गया है।
Comments (0)