आज राजधानी भोपाल के कांकरिया, इनायतपुर, सेमरी, इमलिया, देहरीकलां, सुरैया नगर में सहित 20 से 25 इलाको में लोगों को लाइट की समस्या से जूझना पड़ेगा। इसके अलावा राजधानी के 80 इलाकों में 23 और 24 सितंबर को कई इलाकों में पानी नहीं आएगा।
इन इलाकों में समस्या
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक कांकरिया, इनायतपुर, सेमरी, इमलिया, देहरीकलां, सुरैया नगर, अमरावत एवं आसपास के क्षेत्र, सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक कान्हा कुंज, रघुनाथ नगर, ग्लोबल पार्क, स्वर्ण कुंज, क्लब हाउस, नर्मदा अपॉर्टमेंट, रजन गोल्डन, नीरज नगर, बसंत विहार, स्कॉय ड्रीम, स्टॉर एवेन्यू, बीडीए, सुरभि विहार, आधारशिला, राजीव पैलेस, डेयरी स्टेट, बरखेड़ी खुर्द, मोतीलाल नगर, एलआईजी, एमआईजी क्वार्टर, विवेकानंद नगर, बिलाई कॉलोनी, वकील कॉलोनी एवं आसपास के इलाके, जबकि, सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक मीनाक्षी अपॉर्टमेंट, रिगालिया, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कोहेफिजा एवं आसपास के इलाकों में लाइट नहीं आएगी। जिसकी वजह से लोगों को परेशानियां उठानी पड़ेंगी।
पानी की सप्लाई नहीं होगी
इसके अलावा भोपाल में 23 सितंबर की शाम और 24 सितंबर की सुबह कोलार लाइन से पानी की सप्लाई नहीं होगी, इनमें हमीदिया रोड, नेहरू नगर, शिवाजी नगर, शाहजहांनाबाद, टीटी नगर जैसे कई बड़े रहवासी इलाके हैं जहां पर सप्लाई न होने की वजह से असर पड़ेगा।
Comments (0)