डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि, कर्तव्य के पथ पर जनहित में अपने प्राण गवाने वाले राजाराम वासनी जी के चरणों में उनकी शहादत को नमन कर रहा हूं।
गृह मंत्री का बयान
डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, उन्होंने हमेशा अपने कामों से खाकी का मान बढ़ाया हैं, साहस वीरता के साथ जनहित में उन्होंने अपने प्राण गंवाए हैं,उनके चरणों पुष्पांजलि और नमन करता हूं। गृह मंत्री ने आगे यह भी कहा कि, उनका परिवार में बच्चे छोटे हैं, उनका अपना परिवार, हमारा परिवार है। गृहमंत्री मिश्रा ने इस दौरान कहा कि, माननीय मुख्यमंत्री जी ने एक करोड़ों रुपए की राशि की घोषणा की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने स्वयं ने बोला है कि, राजाराम बास्केल के परिवार की नौकरी और पढ़ाई की चिंता भी हमने की है। हम शहादत को नमन श्रद्धा पूर्वक करते हैं और विनम्र श्रद्धांजलि उनके चरणों में अर्पित करते हैं।
इंदौर मामले पर गृहमंत्री ने दी प्रतिक्रिया
वहीं इसके अलावा गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में खतना कराने के मामले पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, मामला संज्ञान में आया है, व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है, ऐसी मानसिकता वालों को पनपने नहीं देंगे।
Read More: प्रियंका गांधी के ग्वालियर दौरे पर राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने साधा निशाना, कहा- गांधी परिवार का पॉलिटिकल टूर
Comments (0)