सीएम शिवराज सिंह चौहान गुरुवार आज 20 जुलाई को लाल परेड ग्राउंड, भोपाल में आयोजित "प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह" में विद्यार्थियों के बैंक खाते में लैपटाप के लिए सिंगल क्लिक से प्रति विद्यार्थी 25 हजार रुपए राशि का अंतरण करेंगे। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित सत्र 2022-23 की कक्षा-12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रथम प्रयास में 75 फीसदी और उससे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप लेने के लिए यह राशि दी जाएगी। इस मौके पर स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार, जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह और स्कूल शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह। लैपटाप के लिए 78 हजार 641 विद्यार्थियों को दी जाएगी राशि।
Comments (0)