इंदौर
विधानसभा चुनाव के बाद ईवीएम में बंद मतो की गणना की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इंदौर जिले की सभी नो विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना नेहरू स्टेडियम में की जाएगी। मतगणना वाले दिन तीन स्तर पर स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी और 100 मीटर के दायरे में बगैर पास के कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा।
मतगणना से पहले स्टेडियम में सुबह पांच बजे मतगणना कर्मियों का अंतिम रेंडमाइजेशन कर टेबलों का आवंटन किया जाएगा। सुबह छह बजे सबसे पहले डाक मतपत्र का स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। इसके बाद बारी-बारी से सभी स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे।
नेहरु स्टेडियम में 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किए है। मतगणना स्थल में फोटो, विडियोग्राफी प्रतिबंधित की गई है। मतगणना केन्द्रों की 100 मीटर की परिधि के अन्दर मोबाईल, सेल्युलर, कार्डलेस फोन, वायरलेस सेट के उपयोग को भी प्रतिबंधित किया गया है।
मतगणना के लिए 1000 हजार कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। इसके अलावा अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों को भी मतगणना का प्रशिक्षण दिया गया है।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इलैया राजा टी ने शुक्रवार मतगणना के लिए की गई तैयारी की जानकारी दी।
प्रत्येक राउण्ड के बाद मिलेगी जानकारी
नेहरू स्टेडियम में सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों के परिणामों की त्वरित जानकारी उपलब्ध कराने के लिये मीडिया सेंटर बनाया गया है। यह मीडिया सेंटर मतगणना स्थल नेहरू स्टेडियम के मुस्ताक अली गेट के समीप बाक्सिंग ग्राउंड में बनाया गया है।इस मीडिया सेंटर में न्यूज और वीडियो के त्वरित सम्प्रेषण के लिये वायफाय झोन भी बनाया गया है।दो एलईडी भी लगाई जा रही है, जहां प्रत्येक राउंड के बाद की जानकारी डिस्पले की जाएगी।प्रवेश अधिकृत प्रवेश पत्र के आधार पर ही मिलेगा।
प्रत्येक विधानसभा में लगाए दो-दो स्केनर
सुबह छह बजे स्ट्रांग रूम से डाक मतपत्र निकालकर अलग-अलग विधानसभा के अनुसार छटनी की जाएगी।सभी नौ विधानसभा में डाक मतपत्र के लिए 37 टेबले लगाई गई है।यहां मतपत्रों की गणना की जाएगी।प्रत्येक विधानसभा में डाक मतपत्र स्केन करने के लिए दो-दो क्यूआर कोड स्केनर लगाए गए है।
प्रत्येक कक्ष में इंटरनेट की व्यवस्था
मतगणना के लिए बनाए गए नौ कक्षों में इंटरनेट की व्यवस्था भी की गई है, ताकि प्रत्येक राउंड के बाद तुरंत डाटा को आयोग के पोर्टल पर अपलोड किया जा सके। आयोग के निर्देश है कि प्रत्येक राउंड के बाद रियल टाइम डाटा उपलब्ध कराया जाए। प्रत्येक कक्ष में एलईडी भी लगाई गई है, इसमें स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक लाई जा रही ईवीएम की प्रक्रिया लाईव दिखाई जाएगी।
एजेंटों के प्रवेश के लिए रहेंगे दो द्वार
राजनीतिक पार्टियों के अभ्यर्थियों को दो स्थानों से प्रवेश मिलेगा। आयोग द्वारा जारी पास होने के बाद ही एजेंट मतगणना कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे।मुश्ताक अली गेट से पांच विधानसभा क्षेत्र महू, राऊ, इंदौर-पांच, इंदौर-दो के प्रतिनिधि प्रवेश कर सकेंगे।वहीं जिमखाना तरफ के गेट के विधानसभा क्षेत्र सांवेर, देपालपुर, इंदौर-तीन, इंदौर-चार के प्रत्याशी प्रवेश कर सकेंगे।
Comments (0)