मध्य प्रदेश में मॉनसून एक्टिव हो गया है। तेज बारिश के सिलसिले के बीच मौसम विभाग ने आज मंगलवार को एक बार फिर मध्य प्रदेश के 35 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज कई जिलों में झमाझम बारिश होने के आसार हैं।
अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आज अति भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मंगलावर के लिए नर्मदापुरम संभाग के सभी जिले, सागर, विदिशा, छतरपुर, सिहोर, रायसेन, रतलाम, मंदसौर और राजगढ़ के जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
भारी बारिश का अलर्ट
इसके अलावा मौसम विभाग ने मंगलवार को जबलपुर, टीकमगढ़, आगर-मालवा, इंदौर संभाग, रीवा, सीधी, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा,सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, निवाड़ी, भोपाल, उज्जैन, देवास, शाजापुर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी और श्योपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
सामान्य से 14 प्रतिशत अधिक बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में इस साल 1 जून से अब तक सामान्य से 14 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। इस साल मॉनसून सबसे ज्यादा भिंड पर मेहरबान रहा है, जबकि सतना जिले में सबसे कम बारिश दर्ज हुई है। आंकड़ों की बात करें तो पूर्वी मध्यप्रदेश में औसत से 9% ज्यादा और पश्चिमी मध्यप्रदेश में औसत से 20% से ज्यादा बारिश हुई है।
Comments (0)