कर्नाटक में जैन मुनि आचार्य कामकुमार नंदी महाराज की हत्या के विरोध में आज जैन महासभा ने भारत बंद करने का आह्वान किया है। राजधानी में भी आज जैन समाज के बंद का असर दिखेगा। जैन महासभा ने जैन व्यापारियों से दोपहर 2 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की है। वहीं आज दोपहर 2 बजे तक जैन समाज अपनी दुकानें बंद रखेंगे। साथ ही विरोधस्वरुप काली पट्टी भी बांधेंगे। जैनसभा का पंचायत कमेटी ट्रस्ट ने इसका समर्थन किया है। भोपाल में श्री दिगंबर पंचायत कमेटी ट्रस्ट के पदाधिकारियों का कहना है कि दोपहर 2 बजे के बाद समाजजन अपने प्रतिष्ठान खोलेंगे।
कर्नाटक में जैन मुनि आचार्य कामकुमार नंदी महाराज की हत्या के विरोध में आज जैन महासभा ने भारत बंद करने का आह्वान किया है।
Comments (0)