शुक्रवार को सीएम मोहन यादव नई दिल्ली दौरे पर थें। यहां एक कार्यक्रम में सीएम ने बड़ा ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री ने जबलपुर और ग्वालियर मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट शुरू करने की जानकारी दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इंदौर और भोपाल मेट्रो की शुरुआत के बाद जल्द ही जबलपुर और ग्वालियर शहरों में भी मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट पर सरकार आगे बढ़ेगी।
उज्जैन में 1 हजार एकड़ जमीन का लैंड बैंक
उन्होंने कहा कि, सिंहस्थ-2028 की तैयारियों के लिए उज्जैन में अब तक 200 नए होटल खोले जा चुके हैं। महाकाल लोक बनने के बाद से हर साल देश-विदेश से 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकाल बाबा के दर्शन करने उज्जैन पहुंच रहे हैं। उज्जैन में मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए एक हजार एकड़ जमीन पूरी उपयोग में आ गई। इसलिए राज्य सरकार दोबारा एक हजार एकड़ जमीन का लैंड बैंक बनाने जा रही है।
Comments (0)