मौसम विभाग के मुताबिक इस समय उत्तरी छग और झारखंड की ओर से एक डिप्रेशन है, जो पूर्वी मप्र से होकर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। इस कारण अगले 2-3 दिन तक भारी बारिश हो सकती है।साथ ही कुछ स्थानों पर जल भराव, बाढ़ जैसी स्थिति भी बन सकती है। भोपाल में शनिवार सुबह झमाझम बारिश हुई। सुबह 8:30 बजे तक ही डेढ़ इंच तक बारिश दर्ज की गई। इसी प्रकार इंदौर, रतलाम, दतिया, खजुराहो, सतना सहित अनेक स्थानों पर तेज बारिश दर्ज की गई।
इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट
रेड अलर्ट- रविवार को सीहोर, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन और शाजापुर में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
ऑरेंज अलर्ट- विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, आगर, नीमच, मंदसौर, गुना, श्योपुर कला।
Comments (0)