मध्यप्रदेश में बारिश पर लगा ब्रेक अब खत्म हो रहा है। अगस्त माह की शुरुआती सप्ताह में बारिश का दौर थमा था लेकिन अब फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। 13 अगस्त के बाद बारिश की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना जताई जा रही है। अगस्त में भले ही बारिश न हुई हो, लेकिन जुलाई में लगातार झमाझम बारिश के चलते अगस्त माह का कोटा भी आधे से ज्यादा पूरा हो गया था। वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 24 घंटे के अंदर 4 इंच से ज्यादा बारिश होने का अनुमान है।
आज इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबित, मध्यप्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इनमें छतरपुर, सतना, पन्ना, रीवा, मैहर, दमोह, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट शामिल है। यहां 24 घंटे के अंदर 4 इंच से ज्यादा बारिश होने का अनुमान है। वहीं 13 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर बनने की संभावना है। इसका असर भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग में देखने को मिलेगा।
Comments (0)