कूनो में 5 चीतों और 3 शावकों की मौत के बाद चीता प्रोजेक्ट पर अब संकट मंडरा रहा हैं। कूनो नेशनल पार्क में तमाम निगरानी के बाद भी चीतों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। लागातार हो रही चीतों की मौत के बाद सरकार ने सोमवार को वाइल्ड लाइफ PCCF जसबीर सिंह चौहान को हटा दिया है। उनकी जगह किसी और को जिम्मेदारी मिली है। जसबीर सिंह चौहान की जगह पर उनसे एक बैच जूनियर असीम श्रीवास्तव को यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। जसबीर सिंह चौहान को वाइल्ड लाइफ से हटाकर PCCF उत्पादन बनाया गया है। पहले इस पद पर असीम श्रीवास्तव थे।
चीतों की मौत के बाद सरकार ने सोमवार को वाइल्ड लाइफ PCCF जसबीर सिंह चौहान को हटा दिया है। उनकी जगह किसी और को जिम्मेदारी मिली है।
Comments (0)