CG NEWS : रायपुर में मुख्यमंत्री निवास में हर बार की तरह इस बार भी हरेली का पर्व पारंपरिक रूप में धूमधाम से मनाया जाएगा। हरेली पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए मुख्यमंत्री निवास में तैयारियां जोर-शोर से की गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हरेली तिहार पर तुलसी पूजा, खेती किसानी के उपकरणों की पूजा में शामिल होने के बाद भंवरा, बांटी, गिल्ली डंडा, मटकी फोड़ और गेड़ी नृत्य जैसे आयोजन में शामिल होंगे। वे इस मौके पर गौ-पूजन करके हरेली के अवसर पर तैयार किए गए लोंदी खिलाएंगे।
सीएम हाउस में होगा हरेली तिहार का आयोजन
मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों द्वारा राउत नाचा, गेड़ी नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी तथा हरेली गीत भी गाए जाएंगे। इस मौके पर पशुधन विकास और पारंपरिक कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री निवास को ग्रामीण परिवेश के मुताबिक सजाया जा रहा है। यहां रहचुली भी लगाई जा रही है। हरेली तिहार में राउत नाचा का कार्यक्रम दयालू राम यादव और उनकी टीम द्वारा प्रस्तुति किया जाएगा। गेड़ी नृत्य प्रेम यादव तथा लोककला संस्कृति की प्रस्तुति अनुराग शर्मा की टीम करेगी।छत्तीसगढ़ के पारंम्परिक खेल प्रतियोगिता दलीय और एकल दो श्रेणी में आयोजित होगी। छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टठुल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद और कुश्ती शामिल हैं।
सीएम करेंगे ऑनलाईन राशि का अंतरण
हरेली तिहार में पशुपालक किसानों और गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 16.29 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। गोधन न्याय योजना के तहत ऑनलाईन राशि अंतरण का कार्यक्रम मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में हरेली तिहार उत्सव के दौरान होगा। जुलाई महीने के पहले पखवाड़े में गौठानों में गोबर विक्रय करने वाले 59,729 किसानों को 3 करोड़ 96 लाख रुपये और गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को 12 करोड़ 33 लाख रुपये की राशि जारी करेंगे। बता दें कि, गौठानों में जुलाई महीने के पहले पखवाड़े में एक लाख 98 हजार क्विंटल गोबर की खरीदी गोधन न्याय योजना के तहत की गई है।
Read More: हरेली पर अजीत कुकरेजा ने तेलीबांधा तालाब के पास चलाया गेड़ी, साथ छत्तीसगढ़ को हरा भरा बनाएं रखने का दिया संदेश
Comments (0)