मध्य प्रदेश कांग्रेस ने किसानों की समस्याओं और मांगों को लेकर शुक्रवार से प्रदेश स्तरीय विशाल किसान न्याय यात्रा एवं ट्रैक्टर रैली’ की शुरुआत की है। सभी जिलों में निकलने वाली इस किसान न्याय यात्रा में कांग्रेस ने कलेक्टर से लेकर मुख्यमंत्री, केंद्रीय कृषि मंत्री और प्रधानमंत्री के नाम किसानों के मुद्दों को लेकर ज्ञापन तो सौंप ही, साथ ही साथ ट्रैक्टर रैलियां भी निकाली। इंदौर में किसान न्याय यात्रा का नेतृत्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने किया। ट्रैक्टर रैली के समापन के बाद जीतू पटवारी ने वीडियो जारी कर किसान न्याय यात्रा निकाले जाने का उद्देश्य बताया।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश स्तर पर सभी जिलों के कलेक्टरों को प्रधानमंत्री, कृषि मंत्री, मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन के जरिए तीन बातें कांग्रेस की ओर से कही गई हैं। इसमें पहली बात ये कि जो राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की जा रही है, उस संबंध में है। दूसरी बात ये कि किसानों से 2700 और 3100 दाम देने का वादा करके ये सरकार मुकर गई है। इसमें 6000 रूपए सोयाबीन का दाम किसानों को मिलना चाहिए। एमएसपी और भूमि अदिग्रहण अधिनियम में भूमि अधिनियम कानून का उल्लंघन हो रहा है।
कांग्रेस की ओर से प्रदेश भर में सभी कलेक्टरों को सौंपे गए ज्ञापन में इन 3 बातों का जिक्र किया है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने खुद वीडियो जारी करके बताईं तीनों वजहें।
Comments (0)