वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मध्यप्रदेश में इस दल की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य की जनता भाजपा सरकार का 18 साल का हिसाब किताब करने को तैयार बैठी है। कमलनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ये है भाजपा का आज उजागर हुआ असली रिपोर्ट कार्ड।
ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में कोलारस विधायक जी के इस्तीफे के कारण-
1. भाजपा में जारी ‘महल का कहर। 2. अखंड भ्रष्टाचार की राशि को ‘प्रसाद-नेग’ बताते हुए, उसकी सरेआम मंच पर ही बेशर्म माँग। 3. जोड़-तोड़ की सरकार बनाने के बाद मप्र में मची त्राहि-त्राहि। 4. भ्रष्टाचार के साथ भाजपाई मंत्रियों के अन्य ऐब। इस रिपोर्ट कार्ड के बाद भाजपाइयों को कुछ और सफाई देनी है क्या? जनता तो भाजपा सरकार का 18 साल का हिसाब किताब करने को तैयार बैठी है, हिसाब दिवस भर तय होने का इंतजार है।
18 साल का हिसाब किताब करने को तैयार बैठी
आगे पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि, बीजेपी का असली रिपोर्ट कार्ड अब जारी हुआ है। उन्होंने शिवपुरी जिले के कोलारस के विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के बीजेपी छोड़ने के एक दिन बाद कि भाजपा में ‘‘महल का कहर‘ ’विधायक के त्यागपत्र का कारण है। उन्होंने विधायक के त्यागपत्र के अन्य कारण गिनाते हुए लिखा है कि इस रिपोर्ट कार्ड के बाद भाजपाइयों को कुछ और सफाई देनी है क्या। जनता तो भाजपा सरकार का 18 साल का हिसाब किताब करने को तैयार बैठी है।
Comments (0)