CG NEWS :छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन विधानसभा सीट पर आगे चल्र रहे हैं । शुरूआती रुझानों में CM भूपेश बघेल आगे हो गए हैं छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला राजनीतिक रूप से बेहद अहम है । दुर्ग जिले की पाटन विधानसभा सीट प्रदेश की सियासत में बेहद हाई प्रोफाइल सीट है । यहां से कांग्रेस के टिकट पर सीएम भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उनके सामने भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री के भतीजे और लोकसभा सांसद विजय बघेल को मैदान में उतारा है । यहीं से अजित जोगी के बेटे अमित जोगी भी चुनाव लड़ रहे हैं ।
हाईप्रोफाइल पाटन सीट से सीएम भूपेश बघेल आगे
सीएम भूपेश बघेल ने 2018 के चुनाव में भी यहीं से जीत हासिल की थी. इस बार उनके सामने उनके भतीजे विजय बघेल चुनाव लड़ रहे हैं । वह दुर्ग लोकसभा सीट से सांसद हैं. दोनों के बीच पहले भी चुनावी जंग हो चुकी हैं । विजय बघेल ने एक बार भूपेश को चुनाव में हराया भी है इसी सीट से पूर्व सीएम अजित जोगी के बेटे अमित भी चुनाव लड़ रहे हैं ।
भूपेश बघेल राज्य का एक बड़ा चेहरा है, लेकिन 2008 के चुनाव की हार अभी भी उनके रिकार्ड में है ।अमित जोगी की उपस्थिति अलग से परेशानी का कारण है । कांग्रेस ने भूपेश बघेल को सामने रखकर चुनाव प्रचार किया और प्रियंका गांधी से लेकर राहुल गांधी सभी ने चुनाव प्रचार किया है ।
Read More: CG Election Result 2023 : गरियाबंद जिले की 2 सीटों का रिजल्ट, बिंद्रानवागढ़ में 979 और राजिम में 1110 बैलेट मत पत्र की गणना शुरू......
Comments (0)