मध्य प्रदेश के सिंहस्थ महापर्व के दौरान उज्जैन की सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए 100 किमी लंबी 3 सड़कों को बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में प्रशासकीय मंजूरी मिल गई है। इन सड़कों का निर्माण 2312 करोड़ रुपए के बजट से किया जाएगा, लेकिन इस प्रस्ताव को लेकर कई महत्वपूर्ण सवाल उठे, जिन पर मंत्रियों के बीच चर्चा हुई।
मंत्रियों की आपत्ति और प्रस्ताव पर सवाल नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इन सड़कों के निर्माण के लिए निर्धारित बजट पर आपत्ति जताते हुए कहा कि सिंहस्थ के लिए उज्जैन में सड़कों का निर्माण सिंहस्थ फंड से किया जाना चाहिए था, न कि शासन मद से। विजयवर्गीय ने सुझाव दिया कि इस कार्य को बीओटी (बिल्ड, ऑपरेट एंड ट्रांसफर) मॉडल पर किया जाए, जिससे खर्च की भरपाई टोल से हो सके।
मध्य प्रदेश के सिंहस्थ महापर्व के दौरान उज्जैन की सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए 100 किमी लंबी 3 सड़कों को बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में प्रशासकीय मंजूरी मिल गई है।
Comments (0)