भोपाल सहित मध्य प्रदेश के 15 जिलों में आज भी भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, चार सिस्टम एक्टिव होने की वजह से भोपाल-इंदौर सहित 15 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बड़वानी में नर्मदा नीद खतरे के निशान से साढ़े तीन मीटर ऊपर बह रही है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगालकी खाड़ी, नार्थ आंध्र प्रदेश, साउथ ओडिसा पोस्ट पर सिस्टम एक्टिव है।
एमपी के 15 जिलों में भारी बारिश की संभावना
इस सिस्टम का असर मध्य प्रदेश में भी हो रहा है, जिसकी वजह से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। आज भी चार सिस्टम एक्टिव होने की वजह से भोपाल-इंदौर सहित 15 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। जबकि 28 जिलों में बारिश से राहत मिलने का अनुमान है। सीहोर-भोपाल में हो रही लगातार बारिश की वजह से भोपाल स्थित बड़े तालाब का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। बडे तालाब का लेवल 1661.80 फीट तक पहुंच गया है।मौसम विभाग ने कई जिलों में जारी किया अलर्ट
वहीं जबलपुर में बरगी डैम के पांच गेट खोले गए हैं। तो वहीं बड़वानी में नर्मदा नदी खतरे के निशान से साढ़े तीन मीटर ऊपर बह रही है। वहीं विदिशा में भी बेतवा नदी उफान पर है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान 15 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भोपाल, विदिशा, खंडवा, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, नीमच, सिवनी और बालाघाट शामिल हैं। इन जिलों में चार इंच तक पानी बरस सकता है, जबकि सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, रतलाम और उज्जैन में आठ इंच तक बारिश हो सकती है।इन जिलों में हलकी बरसात होने के अनुमान
वहीं मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के 28 जिलों में फिलहाल राहत रहेगी। इन जिलों में हल्की बरसात होने का अनुमान है। इन जिलों में खरगोन, राजगढ़, बड़वानी, अलीराजपुर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी शामिल हैं। जबकि नरसिंहपुर और छिंदवाडा में गरज चमक के साथ बिजली गिरने का भी अनुमान है।Read More: 27 जुलाई से शुरु हो रही मध्य प्रदेश जूनियर ई-स्पोर्ट्स चैंपियनशिप, 25 जुलाई तक करें पंजीयन
Comments (0)