उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में सावन के तीसरे सोमवार को हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित प्राचीन अवसानेश्वर महादेव मंदिर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जलाभिषेक के दौरान अचानक बिजली का तार टूटकर मंदिर परिसर में लगे टीन शेड पर गिर गया, जिससे पूरे क्षेत्र में करंट फैल गया और भगदड़ मच गई। इस हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा शिवभक्त घायल हो गए।
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने जानकारी दी कि यह हादसा तड़के लगभग 2 बजे हुआ, जब मंदिर में हजारों श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए जुटे हुए थे। इसी दौरान एक बंदर बिजली के तार पर कूद गया, जिससे तार टूटकर मंदिर परिसर के टीन शेड पर जा गिरा। टीन शेड में करंट फैलने के कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।
Comments (0)