राजधानी में जिला प्रशासन की अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई जारी है। जिला प्रशासन, आबकारी और खाद्य विभाग की टीम ने 6 जगहों पर छापा मारा। इसमें दो जगह हुक्का और अवैध शराब ब्रिकी और पिलाने पर 2 रेस्टारेंट सील किए गए। भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि संबंधित रेस्टारेंट के अवैध निर्माण, फूड लाइसेंस और अन्य अनुमतियों की भी जांच की जाएगी। कलेक्टर के निर्देश पर अपर जिला मजिस्ट्रेट हरेन्द्र नारायण के नेतृत्व में राज्य अमले के साथ आबकारी एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा अवैध रूप से मदिरापान एवं हुक्का पिलाने वाले होटल, ढाबों के विरूद्ध संयुक्त रूप से छापा मारा गया।
राजधानी में जिला प्रशासन की अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई जारी है। जिला प्रशासन, आबकारी और खाद्य विभाग की टीम ने 6 जगहों पर छापा मारा।
Comments (0)