राजधानी भोपाल में जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक अहम फैसला लिया है। अब स्कूली छात्रों के लिए ई-रिक्शा से स्कूल आना-जाना पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। शहर में कई स्कूलों में अभी तक ई-रिक्शा का उपयोग बच्चों को लाने-ले जाने के लिए किया जा रहा था, जिसे अब असुरक्षित मानते हुए बंद कर दिया गया है।
भोपाल के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने साफ तौर पर कहा है कि स्कूली बच्चों को ई-रिक्शा से लाना-ले जाना सुरक्षित नहीं है। सोमवार से यह रोक प्रभावी हो जाएगी और इसके बाद कोई भी बच्चा ई-रिक्शा से स्कूल नहीं आ-जा सकेगा।
बच्चों के लिए ई-रिक्शा को माना गया असुरक्षित
प्रशासन के अनुसार, ई-रिक्शा एक तीन पहियों वाला हल्का वाहन है जो कई बार संतुलन खो बैठता है। खासकर बारिश के मौसम में इसके पलटने की घटनाएं सामने आती हैं।
स्कूलों को जारी किए गए स्पष्ट निर्देश
जिला प्रशासन ने स्कूल प्रबंधनों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे ई-रिक्शा से बच्चों की आवाजाही पर सख्त रोक लगाएं। यदि कोई ई-रिक्शा स्कूली बच्चों को लेकर आता है, तो उस पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाएगा और संबंधित स्कूल को कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
बारिश में बढ़ जाता है दुर्घटनाओं का खतरा
बारिश के दिनों में गड्ढों, कीचड़ और खराब सड़कों के कारण ई-रिक्शा का संतुलन बिगड़ जाता है और वह पलट सकता है। इन सभी जोखिमों को देखते हुए कलेक्टर ने यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा के मद्देनज़र लिया है।
Comments (0)